निरंकारी मिशन द्वारा सफाई अभियान 25 फरवरी को
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) संत निरंकारी मंडल अलवर द्वारा आज 25 फरवरी 2024 को सफाई अभियान के अंतर्गत संत निरंकारी सत्संग भवन एवं उसके आसपास के स्थान की सफाई की जाएगी संत निरंकारी मंडल अलवर के प्रेस एण्ड पब्लिसिटी विभाग के अमृत खत्री ने बताया कि यह सफाई अभियान संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना के अंतर्गत रविवार 25 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे से अपरण 1:30 बजे तक जिला संयोजक सोमनाथ निरंकारी की अध्यक्षता में एवं सेवा दल संचालक सिली राम के मार्गदर्शन में संत निरंकारी सत्संग भवन एवं इसके आसपास के स्थान की सफाई की जाएगी।
इस सफाई अभियान में सेवादल के सभी भाई बहन के अलावा पूरी सत्संग के संगत के भाई-बहन भी इसमें अपना योगदान देकर सतगुरु का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। निरंकारी मिशन इस परियोजना के अंतर्गत पूरे भारतवर्ष के लगभग 1500 से भी अधिक स्थानों में 900 शहरों में तथा 27 राज्यों में एक साथ आज 25 फरवरी को ही सफाई अभियान आयोजित होगा। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल निकायों का संरक्षण उनकी स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है ताकि आने वाली पीढियां को एक स्वस्थ भविष्य दिया जा सके।