समता सैनिक दल जिला शाखा डीडवाना कुचामन के तत्वाधान में मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जयंती
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। समता सैनिक दल जिला शाखा डीडवाना कुचामन के तत्वाधान में मकराना स्थित कार्यालय में संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि समता सैनिक दल राजस्थान के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश कांसोटिया थे। जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद कन्डावरिया ने कि। समारोह को सम्बोधित करते हुए ओमप्रकाश कांसोटिया ने बताया कि संत रविदास जी एक महान संत थें एक मात्र जिन्हे संत शिरोमणी की उपाधि मिली थी, ना तो इससे पहले यह उपाधि मिली और ना ही इनके बाद। संत रविदास ने विभिन्न धर्मो के शास्त्रो एवं विभिन्न धार्मिक पुस्तको, महापुरूषों की पुस्तकों का अध्ययन किया था। विकास बौद्व ने कहा कि रविदास जी ने अपने सामाजिक चिंतन में समाज मे ऊंच नीच की भावना का खंडन किया। जगदीश प्रसाद नायक ने बताया कि संत रविदास ने जन्म के आधार पर जाति प्रथा या वर्ण व्यवस्था को मानने से स्पष्ट मना कर दिया। समारोह में सदाम हुसैन, दीपक नाई, रघुनाथ गुर्जर, सुरेश गुर्जर, सुगनाराम गुर्जर, राहुल गुर्जर, दीपक गुर्जर, कानाराम गुर्जर, नरसी राम गुर्जर, विक्रम नायक, हेमचंद नायक, अल्लाह रखा, रोहित मेघवाल, कमलेश मेघवाल, कानाराम गुर्जर, पप्पू राम गुर्जर, सुशीला मेघवाल सहित अन्य मौजूद थे।