प्रतापगढ़ में 21 फ़ीट रावण का किया दहन
प्रतापगढ़ (अनिल जटिया ) प्रतापगढ़ में 21 फ़ीट रावण का किया दहन। आचार संहिता के कारण कलेक्टर डा:इंद्रजीत यादव पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की मौजदगी मे दहन किया व प्रतिवर्ष प्रतापगढ़ इंद्रा कालोनी तिरंगा चौराया पर नगर परिषद द्वारा कई वर्षों से रावण के पुतले का दहन कार्यक्रम संपन्न होते आ रहा है। इस वर्ष भी नगर परिषद द्वारा 21 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया। परंतु रावण दहन करने के लिए नगर परिषद को प्रतापगढ़ नगर परिषद सभापति आयुक्त जितेंद्र मीणा जन सेवक प्रहलाद गुर्जर व जन प्रतिनिधि व सभी मौजूद रहे व बताया कि रावण दहन में करीबन 5000 से अधिक लोग एकत्रित होते हैं और रावण दहन का हिस्सा बनते हैं पर इस बार संख्या उम्मीद से कही ज्यादा थी ग्रामीण अंचलों से रावण दहन में शामिल होने के लिए हजारों की तादाद में महिला पुरुष एवं बच्चे शरीफ होते हैं। तरह-तरह की दुकान खिलौने एवं लगती है जिसमें उपस्थित लोग जमकर खरीदी करते हैं एवं रावण दहन के बाद एक दूसरे को बधाई देते हैं। विशाल जन समुदाय की सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस पूरी निगरानी रखती है एवं रात्रि होने पर ग्रामीण अंचलों से आने वाले लोगों को सुरक्षित व्यवस्था मिली व प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार के मार्गदर्शन मे जगह जगह पुलिस तेनात की गई थी