दौसा रोडवेज बस और पिकअप की भिड़ंत, बड़ा हादसा टला
घटना स्थल के छाया चित्र के अनुसार रोडवेज बस रोंग साइड नजर आ रही है
आए दिन तेजी से चले आ रहे है दौसा रोडवेज बस के मामले।
गोलाकाबास (रितीक शर्मा) थानागाजी क्षेत्र के किशोरी के समीप अजबगढ़ के कपूर शाह बाबा के स्थान से आगे अजबगढ़ -गोलाकाबास सड़क मार्ग में गुरुवार को अजबगढ़ बाँध के पास घुमाव में सुबह साढ़े आठ बजे दौसा डिपो की रोडवेज बस व पिकअप की आमने - सामने टक्कर हो गई जिसमें बस में आगे बैठी 2 महिलाओं व एक बच्चे के हल्की चोट आयी वहीं टक्कर के बाद सावरिया में चीख पुकार मच गई। वहीं पिकअप चालक गांव सीतापुरा गोलाकाबास निवासी सुखपाल सैनी के भी सिर में चोट लग गई।जानकारी के अनुसार दौसा डिपो की यह गाड़ी नियमित रूप से सुबह थानागाजी से सवारी लेकर दौसा जाती है सुबह रास्ते में अजबगढ़ के पास घुमाव में गोलाकाबास की तरफ से पिकअप आ रही थी। संभवतया घुमाव में दोनों वाहनों की छाया चित्र से पुष्टि की जाए तो रोडवेज परिवहन बस रोंग साइड में खड़ी नजर आ रही है, जिसके चलते टक्कर लगी हो। घायल महिला व बच्चे को परिजन उपचार हेतु ले गए। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद अजबगढ़ पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी व ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। पुलिस चौकी से अशोक यादव ने बताया कि आमने-सामने की टक्कर के दौरान बस में 40 से अधिक सवारी मौजूद थी जबकि दौसा बस डिपो से टीएम ने मीडिया कर्मी को 51 सवारी बताया गया। जो बाद में अन्यत्र वाहनों से अपने गंतव्य स्थान को रवाना हुए इस संदर्भ में अभी किसी ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है | रोडवेज बस व पिकअप को जब्त करके प्रतापगढ़ थाने में खड़ी करवा दिया गया है| इस दौरान प्रतापगढ़ थाने से एएसआई रामचरण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौक़े पर जमा हो गए।
पूर्व में भी मीडिया के माध्यम से दौसा डिपो की बसों के हालात प्रकाशित किए गए लेकिन छोटे स्तर से बड़े स्तर के अधिकारियों का रुझान नही।
दौसा रोडवेज डिपो के हालात:
- दौसा से गोलाकाबास,थानागाजी,टहला,अलवर रूठो पर आवाजाही रहने वाली दौसा डिपो की बसे खटारा।
- बस चालक व परिचालक अपनी मन मर्जी से अनियमित सवारी लादना।
- यातायात नियमों पर ध्यान नही देना।
- सड़क मार्ग पर खड्डे व सड़क ब्रेकर पर बस को नियंत्रित नही करना आदि हालात ऐसे है जिसके चलते दौसा डिपो के हालात बिगड़े हुए है