महाविद्यालय स्तरीय खेल सप्ताह का उद्धघाटन
कोटपुतली (बिल्लूराम सैनी)
कोटपुतली कस्बे एलबीएस पीजी महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ सुरेंद्र सिंह द्वारा महाविद्यालय स्तरीय खेल सप्ताह का उद्धघाटन करते हुए गोला फेंक कर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सुरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेलकूद से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। इससे व्यक्ति स्वस्थ रहता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। प्राचार्य डॉ सुरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि महाविद्यालय की अपनी स्वस्थ परंपराएं हैं उनका पालन करते हुए हमें अनुशासन में रहते हुए खेलकूद नियमों का पालन करना है। खेल प्रभारी श्री मालीराम मीना ने बताया कि यह खेल सप्ताह दिनांक 08 जनवरी, 2024 से 13 जनवरी, 2024 तक चलेगा। प्रतिदिन 10.00 बजे से खेल सारिणी के अनुसार अलग-अलग खेल होंगे। दिनांक 08 जनवरी, 2024 को छात्र और छात्र दोनों वर्ग में गोला फेंक, तस्तरी फेंक, हेंबर थ्रो, भाला फेंक, ऊंची कूद तथा लंबी कूद खेल का आयोजन संपन्न हुआ।
खेल आयोजन सचिव सुरेश कुमार यादव ने बताया कि आज के खेलों में छात्र वर्ग के अंतर्गत गोला फेंक में प्रथम स्थान एम ए पूर्वार्दद्ध हिंदी के छात्र मोनू प्रजापत तथा द्वितीय स्थान बी एससी पार्ट प्रथम के छात्र राहुल कुमावत ने प्राप्त किया।तस्तरी फेंक में प्रथम स्थान बीए पार्ट प्रथम वर्ष के छात्र पवन कुमार धानका तथा द्वितीय स्थान में एम ए पूर्वाद्ध हिंदी मोनू प्रजापत ने प्राप्त किया।हेमर थ्रो में प्रथम स्थान बीए पार्ट प्रथम वर्ष के छात्र अरुण जैफ तथा द्वितीय स्थान बीए पार्ट तृतीय वर्ष के छात्र दीपक ने प्राप्त किया। भाला फेंक में प्रथम स्थान पवन कुमार धानका तथाद्वितीय स्थान अनुराज सिंह ने प्राप्त किया। ऊँची कूद में प्रथम स्थान दीपक तथा द्वितीय स्थान प्रदीप कुमार पोसवाल ने प्राप्त किया।
लंबी कूद में प्रथम स्थान दीपक सैनी तथा द्वितीय स्थान गौरव सैनी ने प्राप्त किया। इसी तरह से छात्रा वर्ग में गोला फेंक में प्रथम स्थान पायल सैनी तथा द्वितीय स्थान गजल सोनी ने प्राप्त किया। तस्तरी फेंक में प्रथम स्थान मधु यादव तथा द्वितीय स्थान पिंकी आर्य ने प्राप्त किया। हेमरथ्रो में प्रथम स्थान सरिता गुर्जर तथा द्वितीय स्थान चंचल गुप्ता ने प्राप्त किया।भाला फेंक में प्रथम स्थान नचिता यादव तथा द्वितीय स्थान सीमा कुमारी ने प्राप्त किया। ऊँची कूद में प्रथम स्थान प्रतिभा गुर्जर तथा द्वितीय स्थान पिंकी आर्य ने प्राप्त किया। लंबी कूद में प्रथम स्थान पिंकी आर्य तथा द्वितीय स्थान शालू कुमावत ने प्राप्त किया।प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ सत्यवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य तथा विद्यार्थियों की सक्रिय उपस्थिति रही।