अयोध्या से पीले चावल पहुंचे नारायणपुर, निकली भव्य कलशयात्रा, ग्राम - ग्राम पहुंचेंगे पीले चावल
नारायणपुर ( भारत कुमार शर्मा) :-
नारायणपुर कस्बे में शनिवार को अयोध्या से आमंत्रण पीले चावलों के नारायणपुर कस्बे में पहुंचने पर कलशयात्रा निकाली गई। इस उपलक्ष्य में श्री राम मन्दिर आंनद महोत्सव समिति द्वारा आज 30 दिसम्बर 2023, शनिवार को सुबह 11 बजे से चौगान मंदिर से अयोध्या से आए हुए पीले चावलों को लेकर भव्य कलश यात्रा व शोभा यात्रा विदुषी सरस्वती बाई माधवानंद आश्रम से प्रारंभ हुई। कलशयात्रा 1 बजे पुरुषोत्तम आश्रम पर जाकर सम्पन्न हुई। जिसमें विदुषी सरस्वती बाई माधवंद आश्रम नारायणपुर बाल हनुमान मंदिर चौगान मंदिर तुलसी दास जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के पावन पर पुरुषोत्तम आश्रम महाराज के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिसमें 22 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ मंदिर प्रांगण में दीपोत्सव कार्यक्रम में और भव्य शोभा यात्रा के लिए आमंत्रित भी किया और यात्रा का स्वागत और अभिनंदन किया। साथ ही सभा को संबोधित भी किया जिसमें सभी को श्रीराम भक्तजन कार्यक्रम को सफल बनाने में तन मन धन से समर्पण भाव पूर्ण अपना अमूल्य समय प्रदान करने का आह्वान किया। सभी भक्तजन अपने अपने क्षेत्र से आकर कल अयोध्या से आए हुए अक्षत लेकर अपना अमूल्य समय प्रदान कर सभी भक्तजनो को अक्षत, राम लला के चित्र और पत्रक पहुंचा कर श्री राम कार्य को सम्पन्न कर कराने में सहयोग प्रदान करने को कहा गया । इस मौके पर संयोजक वैद्य भवानी शंकर एवं अशोक सैनी, देवेंद्र शेखावत एवं सभी राम भक्त महिला एवं पुरुष बालक बालिकाएं एवं जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे। बहुत भारी उत्साह आम जन देखा गया श्री राम के नारों से पूरा वातावरण कस्बा गूंजायमान भक्ति मय गया।