पीएम विश्वकर्मा योजना का उठाएं लाभ
लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन
पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितंबर 20 23 को लोहार सुंनार कुम्हार बढई गिरी मूर्तिकार कारीगर राज्य मिस्त्री आदि 18 पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े शहरी क्षेत्र के कारीगरों एवं शिल्पकारो के उत्थान के लिए पीएम विश्वकर्म योजना केंद्र द्वारा लागू की गई है। इस योजना की क्रियान्वयन के प्रथम चरण में ऑनलाइन पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के संबंध में नगर पालिका ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा।
अभी तक परंपरागत रूप से स्वरोजगार के लिए योजना अंतर्गत 18 व्यवसाय बढाई गिरी ,नवनिर्माण लोहार, हथोड़ा ,टोल के निर्माण, ताला निर्माण, मूर्ति कार ,सुनार, चर्मकार, कुम्हार, राज्य मिस्त्री, टोकरी झाड़ू बनाकर परंपरागत खिलौना निर्माण नाई ,मालाकार, धोबी दरजी ,मछली जल निर्माण कार्य में संलग्न एक परिवार से केवल एक व्यक्ति द्वारा योजना अंतर्गत आवेदन किया जा सकता है ।लाभार्थी व्यक्ति पीएम विश्वकर्मा ऑनलाइन पोर्टल पर ऑन बोर्ड करवा कर ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त आवेदक का वेरिफिकेशन नगर पालिका द्वारा किया जाएगा। योजना के तहत प्राप्त पत्र आवेदक प्रमाण पत्र स्किल ट्रेनिंग में स्थाई ₹300000 तक बिना गारंटी अन्य 15000 तक टूल किट एवं तैयार उत्पादकों के लिए मार्केटिंग सहायता जैसी सुविधाएं करवाई जाएगी।