सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़े पेंशनर्स को आगामी 31 दिसंबर तक भौतिक सत्यापन कराना आवश्यक
बानसूर (गोपाल कृष्ण स्वामी)
बानसूर में सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़े पेंशनर्स को आगामी 31 दिसंबर तक भौतिक सत्यापन कराना आवश्यक है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कनिष्ठ सहायक मुकेश चौधरी ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को वर्ष 2024 के लिए वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए 31 दिसम्बर तक स्वयं का वार्षिक भौतिक सत्यापन किसी भी एक माध्यम से करवाया जाना सुनिश्चित कराना होगा।
उन्होंने बताया कि सत्यापन के अभाव के कारण पेंशन राशि का भुगतान नहीं हो सकेगा। पेंशन धारक द्वारा अपने वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए ई-मित्र कियोस्क, राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर अंगुली की छाप से करवाया जा सकेगा। वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए विकसित एन्ड्राइड मोबाईल एप के माध्यम से लाभार्थी के फेस रिकाग्निशन के आधार पर किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि यदि किसी पेंशनर का वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं होने की स्थिति में पेंशनर को संबंधित पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी के सामने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन करवा सकता है।
पेंशनर अब घर बैठे कर सकेंगे सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वार्षिक भौतिक सत्यापन
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना मोबाईल एप के माध्यम से वार्षिक भौतिक सत्यापन करना अब सरल हो गया है। अब किसी भी पेंशनर को वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए कार्यालय नहीं आना पड़ेगा। पेंशनर घर बैठे ही मोबाइल एप के माध्यम से वार्षिक भौतिक सत्यापन करवा सकेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कनिष्ठ सहायक मुकेश चौधरी ने बताया कि यह कार्य किसी भी एंड्रॉयड फोन के द्वारा किया जा सकता हैं। इसके लिए फोन धारक का पेंशनर होना आवश्यक नहीं हैं। एंड्राइड मोबाइल फोन पर प्ले स्टोर से राज एसएसपी मोबाइल एप को इंस्टॉल करना होगा।