एक शाम जलिया भैरू के नाम भजन संध्या,पूरी रात बही भजनों की सरिता, झूमे श्रद्धालु
उदयपुर (मुकेश मेनारिया) बाठरडा खुर्द ग्राम पंचायत के स्थित जलिया भेरू जी मंदिर प्रांगण में शुक्रवार रात एक शाम जलिया भैरू जी के नाम विशाल भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भजन संध्या कार्यक्रम में भजन गायक जगदीश वैष्णव और गोकुल शर्मा ने देर रात तक एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। ओ भाई मनख जमारा माय गुरासा वाली.....,बजरंग बलाजी थारा भगता का लगाजो बेड़ा पार....., बैठो जलिया भेरू नाथ बाठरडा खुर्द बिराजे जी...., आडो खोल मुंडे बोलो मारा भेरूजी महाराज...., आणो पड़ेगा दादा थाणे आणो पड़ेगा..... जैसे भक्ति गीतों का रसपान करते हुए सैकड़ों भक्त भैरव भक्ति में ऐसे रमे कि पुरा बाठरडा जैसे श्रद्धा भक्ति में डूब गया हो।
ऐसा लगा मानो साक्षात श्री भैरवनाथ भक्तों के सामने विराजे हो। यह अद्भुत दृश्य था शुक्रवार शाम को बाठरडा खुर्द का जहां पर श्री जलिया भेरू जी सेवा मंडल बाठरडा खुर्द की ओर से एक शाम श्री जलिया भैरव के नाम भव्य भक्ति संध्या का। भक्ति संध्या में एक से बढ़कर एक भेरू जी और माता जी के ऐसे भजन प्रस्तुत किए गए कि वहां उपस्थित सैकड़ो भक्त भक्ति में भाव विभोर होकर झूमने लगे।
आयोजक मंडल के सदस्य ललित जोशी ने बताया कि भव्य भक्ति संध्या में सर्वप्रथम गायक कलाकार जगदीश वैष्णव ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भक्ति रस में डुबो दिया। उसके बाद भजन गायक गोकुल शर्मा ने अपने सुरों का ऐसा रस बिखेरा कि भक्त झूमने लगे। तीसरे नंबर पर मंच पर अपनी प्रस्तुति देने आए पंकज एंड पार्टी ने भजनों पर विशेष झांकीया प्रस्तुत कर अपनी विशेष छाप छोड़ी। शाम 8.30 बजे शुरू हुई भव्य भक्ति संध्या भोर तक चली। भजन संध्या में आयोजन मंडल के प्रमुख रूप से भोपाजी भूरालाल डूंगावत, प्रकाश पदमावत, कालूलाल जोशी, भेरूलाल मेहता, भरत जोशी, प्रदीप पंचावत, नवीन, विशाल सहित ग्रामीणों ने सभी व्यवस्थाओं का संचालन किया।