वारदात के लिए रेपीडो राइड करते बुक फिर राइडर से छीन ले जाते बाइक-मोबाइल, जयपुर में पकड़ी गई करौली की लूट गैंग, 4 अरेस्ट
राजस्थान :- जयपुर की रामनगरिया थाना पुलिस ने करौली की लूट गैंग के चार बदमाशों को अरेस्ट किया है। गैंग वारदात के लिए रेपीडो राइड बुक करते। राइडर से मारपीट कर उसके बाइक - मोबाइल लूट कर फरार हो जाते थे। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी (ईस्ट) ज्ञानचन्द यादव ने बताया-कि पुलिस ने दबिश देकर करौली की लूट गैंग को गुरुवार की रात पकड़ा है, पूछताछ में सामने आया है कि वारदात के लिए फेक सिमकार्ड से गैंग रेपीडो राइड बुक करवाते थे। बाइक लेकर पहुंचे राइडर को दो जनों को लेकर चलने के लिए कहते । मना करने कर उसके साथ झगड़ा कर मारपीट कर बाइक - मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे । गिरोह ने प्रताप नगर, शिवदासपुरा और मानसरोवर इलाके में लूट की वारदात करना स्वीकार किया है। पूछताछ में गैंग से कई खुलासे होने की संभावना है।
करौली की लूट गैंग के बदमाश बालकिशन उर्फ गोलू मुडल उर्फ विक्की (23), ललित गुर्जर (19), प्रिंस जागीड़ ( 19 ) और अरविन्द इन्दोलिया (18) निवासी निवासी कोतवाली हिण्डौन करौली को अरेस्ट किया है।