जयपुर: भजनलाल सरकार ने फिर से किया प्रशासनिक फेरबदल, 40 IAS अफसरों के किए तबादले

Jan 10, 2024 - 19:30
 0
जयपुर: भजनलाल सरकार ने फिर से किया प्रशासनिक फेरबदल, 40 IAS अफसरों के किए तबादले

भजनलाल सरकार में डॉ समित शर्मा को शासन सचिव, भू-जल विभाग एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, राजस्थान व अतिरिक्त विभाग शासन सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान, जयपुर की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। 


चौमूं / जयपुर (  राजेश कुमार जांगिड़ ) राजस्थान की भजन लाल सरकार ने फिर से दूसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 40 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। कार्मिक विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए 40 IAS अफसरों का तबादला कर दिया है। वहीं 16 IAS अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार दिया है। वहीं भजनलाल सरकार में डॉ समित शर्मा को शासन सचिव, भू-जल विभाग एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, राजस्थान व अतिरिक्त विभाग शासन सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान, जयपुर की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। 

रांका को एसीएस सामाजिक न्याय विभाग मिला
जानकारी के अनुसार सुबोध अग्रवाल को जलदाय विभाग से एसीएस से आईजीपीआरएस के अध्यक्ष के तौर पर पोस्टिंग दी हैं। वहीं अभय कुमार को एसीएस जलसंधान विभाग के पद पर लगाया है। पूर्व सीएम गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका को एसीएस सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में लगाया गया है। अखिल अरोड़ा एसीएस वित्त, आबकारी और टैक्सेशन में बरकरार हैं, उनसे आईटी और डीआईपीआर विभाग ले लिए गए हैं। अपर्णा अरोड़ा को एसीएस देवस्थान और उपनिवेशन के पद पर बरकरार रखा है, उनसे सैनिक कल्याण और देवस्थान वापस लिया गया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही भजनलाल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 27 पुराने और 9 नए जिलों के कलेक्टर बदले थे। पुराने और नए जिलों में बारां, बांसवाड़ा,धौलपुर, हनुमानगढ़,चूरू, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, अलवर, जैसलमेर, बीकानेर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, कोटा, डूंगरपुर, झुंझुनू, सिरोही, सवाईमाधोपुर, दौसा, सीकर , राजसमंद, करौली, प्रतापगढ़,सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, राजसमंद के कलेक्टरों के ट्रांसफर किए गए थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................