मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर निकाली रैली
कठूमर,अलवर (अशोक भारद्वाज)
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सेक्टर अधिकारी एवं राबाउमावि कठूमर प्रधानाचार्या बीना मीणा को जावली, खुड्डियाना क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई जिसके चलते सेक्टर अधिकारी बीना मीणा के नेतृत्व में छात्र छात्राओं व महिलाओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान करने की अहमियत के बारे में बतलाया साथ ही रैली का आयोजन किया गया।
मतदाताओं से आगामी 25नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत भागीदारी के लिए अपील की गई। कठूमर क्षेत्र में बीना मीणा का महिलाओं पर प्रभाव अधिक होने के चलते जैसे ही जावली व खउड्डइयआनआ में पहुंची तो महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा और महिलाओं ने अबकी बार मतदान में भागीदारी निभाने की बात कही तथा मतदाता स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्र -छात्राओं ने मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर जागरूक किया
साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल एप, मतदाता एप, सक्षम एप, केवाईसी,1950हेल्पलाईन सहित 65प्रतिशत से कम मतदान केन्द्र जावली,खुडियाना,पर जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया।