महुवा रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का किया जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने किया निरीक्षण:30 से शुरू होगी विधानसभा नामांकन प्रक्रिया
चुनाव में अब और भी सख्ती दिखाएगा प्रशासन, किसी ने भी चुनाव में अवैधानिक कृत्य किया तो होगी सख्ती करवाई - डीएम कमर चौधरी
महुआ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुआ 28 अक्टूबर राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 30 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी, दौसा जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया की सभी तैयारियां विधानसभा मुख्यालय पर पूरी कर ली गई है। शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने महुआ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया और नामांकन प्रक्रिया को लेकर की गई तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नामांकन प्रक्रिया के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाएं और बरती जाने वाली सावधानियां को लेकर वहां मौजूद रिटर्निंग अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, तहसीलदार हरकेश मीणा, मंडावर तहसीलदार कमल शर्मा, नायब तहसीलदार श्री राम मीणा को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाए साथ ही 100 मीटर की परिधि में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश की पाबंदी के लिए सुरक्षा व्यवस्था में भी सुधार रखें। इस दौरान दौसा के जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने कहा कि जैसे ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, उसके बाद से ही सभी विधानसभा क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की टीम ओर भी अलर्ट नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के बाद प्रत्याशियों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में दिए जाने वाले विज्ञापनों को लेकर भी उन्हें जानकारी दी जाएगी साथ ही उन्होंने दौसा जिले के बुजुर्ग लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने 18 से 25 वर्ष तक के बच्चों की हर गतिविधियों पर ध्यान रखें क्योंकि चुनाव के दौरान यदि किसी ने भी अवैधानिक गतिविधि में भाग लिया तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी फिर कोई व्यक्ति यूं कहे कि हमारा बच्चा 18 साल का है भविष्य खराब हो जाएगा तो यह प्रशासन सुनेगा नहीं और सख्ती से निपटेगा। उन्होंने बताया कि जिले भर में हर संभव शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन के साथ आमजन का सहयोग बेहद जरूरी है।