शाहजहांपुर हाईवे पर दो ट्रक में हुई भिड़ंत: लोहे के सरियों से भरा ट्रक हाईवे पर पलटा रोड पर फैले सरिए
ट्रक चालक को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा
मुंडावर (देवराज मीणा) शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर दिल्ली से जयपुर रोड पर आज सुबह करीब 7 बजे ट्रक चालक को नींद की झपकी आने से दो ट्रक में भिड़ंत हो गई।दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रहे लोहे के सरिया से भरे ट्रक चालक को अचानक नींद की झपकी आने से आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर शाहजहांपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस एवं ग्रामीणों की सहायता से घायल हुए ट्रक चालक एम्बुलेंस की सहायता से शाहजहांपुर सीएचसी में भर्ती कराया। शाहजहांपुर थाने के हेड कांस्टेबल दयानंद ने बताया कि दिल्ली की तरफ से जयपुर की तरफ जा रहे लोहे के सरियों से भरे ट्रक चालक को अचानक नींद की झपकी आने के कारण आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी।
जिससे सरियों से भरा ट्रक रोड पर पलट गया।सरियों से भरा ट्रक रोड पर पलट जाने से सरिये रोड पर फैल गए। सरिया से भरे ट्रक चालक राकेश पासवान बिहार निवासी को ट्रक से बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस के जारी शाहजहांपुर सीएचसी में भर्ती कराया। एंबुलेंस इंचार्ज हितेश यादव ने बताया कि हादसे में गनीमत यह रही की चालक को हल्की सी चोट आई जिसका अस्पताल प्राथमिक इलाज कर छुट्टी दे दी गई। हाईवे पर दुर्घटना होने के बाद काफी दूरी तक लोहे के सरियें फैल गए। पुलिस ने क्रेन की सहायता से पलटे हुए वाहनों को साइड में कराकर हाईवे को सुचारू रूप से चालू करने में लगी हुई है।