51 हजार रुपए की आखिरी कुश्ती बराबरी पर छूटी
सहीराम राजगढ़ एवं अभिषेक दिल्ली के मध्य हुई आखिरी कुश्ती
वैर...शरद पूर्णिमा पर कस्बा वैर के स्टेट मेगा हाइवे 45 छौकडवाडा से बयाना रोड स्थित कस्बा वैर में अखाड़े वाले हनुमान मंदिर पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा , पंजाब, दिल्ली, राजस्थान सहित कई प्रान्तों के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। आखिरी कुश्ती 51000 रुपए की रही जो कि बराबरी पर छूटी।आयोजक कमेटी सदस्यों ने बताया कि बैदिक गुरुकुल गुरु माया व्यायाम शाला समिति की ओर से कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश सहित राजस्थान के पहलवानों ने भाग लिया। कुश्ती दंगल के प्रारंभ में बच्चों की कुश्ती मिष्ठान लड्डू पर कराई। निर्णायक कमेटी में महेंद्र सिंह पीटीआई, रामखिलाड़ी,व रघुवीर घाकड रहे। कुश्ती दंगल में 5100 रुपए की 11कुश्ती,7100 रुपए की 5 कुश्ती,11000 रुपये की 5 कुश्ती,15000 रुपए की पांच कुश्ती,21000रुपये की 2 कुश्ती एवं आखरी कुश्ती 51000 रुपए की सहीराम राजगढ़ व अभिषेक दिल्ली के मध्य हुई। जो कि बराबरी पर छूटी। कस्वे एवं आस पास के लोगों ने भारी संख्या में कुश्ती दंगल का आनंद लिया।