डीग उपखंड में टिड्डी दल का हमला फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका से किसानों में मचा हड़कंप
प्रशासन दवाई का छिड़काव करा टिड्डी दल के सफाये में जुटा
डीग भरतपुर
डीग - 24 जुलाई डीग उपखंड के ग्रामीण अंचल के वहज, इकलैरा, नगला मोती आदि गांवों मेंबर शुक्रवार कि देर से सांय भारी संख्या में टिड्डी दल ने हमला कर दिया है । ग्रामीणों और बच्चों ने थाली , ढोलक, नगाड़े,डीजे , झालर आदि बजाकर अपने स्तर पर टिड्डी दल को भगाने का प्रयास मैं टूटे हुए हैं। टिड्डी दल के आगमन की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी है ।
तहसीलदार सोहन सिंह नरुका ने क्षेत्र का दौरा कर बताया कि टिड्डी दल शुक्रवार की देर से डीग उप खंड के गांव वहज से होता हुआ इकलेरा नगला मोती क्षेत्र में आकर खेतों में बैठ गया है जिसे भगाने के लिए ग्रामीणजन डीजे नगाड़े आदि बजाकर शोर मचा रहे हैं लेकिन टिड्डी दल ने पड़ाव डाल दिया है जिसे अब प्रशासन द्वारा प्रशासन और कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में फायर ब्रिगेड और ट्रैक्टर स्प्रेसर के माध्यम से दवाई का छिड़काव करा कर नष्ट कराने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों का कहना है। टिड्डी दल से फसलों में काफी नुकसान हो सकता है वहीं उपखंड में टिड्डी दल के बार-बार आगमन से फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका से किसानों में हड़कंप मचा हुआ है।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट