नगर में ऑपरेशन गार्जियन्स अभियान के तहत 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार
नगर, भरतपुर
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में विशेष अभियान "ऑपरेशन गार्जियन" चलाया जा रहा है। जिसके तहत सोशल मीडिया पर अपराधी गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाले और फॉलो करने वाले, सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट करने वाले व आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी पालना में नगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर असुरक्षा का भाव उत्पन्न करने वाले गैरसायलान 10 लोगो को गिरफ्तार किया है
थाना नगर पुलिस के द्वारा ऑपेरशन गारजियन्स अभियान के तहत थानाधिकारी हरलाल पु.नि. मय गठित टीम द्वारा दिनांक 09 फरवरी 2023 को गांव जालूकी में 9-10 व्यक्ति समूह बनाकर असामाजिक तत्व जो इलाके में सार्वजनिक स्थानों पर असुरक्षा का भाव उत्पन्न करने वाले गैरसायलान 1. दीपक उम्र 20 साल निवासी बडादामेव जिला अलवर, 2. दीपक उम्र 19 साल, 3. राजेश उम्र 21 साल, 4. रामसिहं उम्र 33 साल, 5. राजेन्द्र उम्र 30 साल, 6. राकेश उम्र 28 साल, 7. विशनसिंह उम्र 19 साल, 8. दिनेश उम्र 20 साल निवासियान बन्धेडी थाना गोविन्दगढ, 9. शेरसिंह उम्र 32 साल जाति जाटव निवासी भटेसरा थाना एमआईए जिला अलवर, 10. सुमीन उम्र 28साल निवासी मोलिया थाना लक्ष्मणगढ जिला अलवर आँपरेशन गार्जियन्स में गिरफतार किया गया है।