महुआ न्यायालय परिसर में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत

Feb 11, 2023 - 22:47
Feb 11, 2023 - 23:00
 0
महुआ न्यायालय परिसर में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत

महुआ, दौसा (अवधेश अवस्थी)

महुआ 11 फरवरी तालुका विधिक सेवा समिति महवा द्वारा शनिवार को महुआ न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें बैन्च 01 के अध्यक्ष अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश, महवा  राकेश कुमार शर्मा एवं सदस्य (राजस्व मामले)  हरकेश मीना, तहसीलदार, महवा एवं सदस्य  महेन्द्र शर्मा (उकरूंद) पैनल अधिवक्ता तथा द्वितीय बैच के अध्यक्ष  मनोज कुमार, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महवा एवं सदस्य  ओमप्रकाश कुण्डारा, पैनल अधिवक्ता रहे।

इस लोक अदालत में महवा तहसील की भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं से संबंधित ऋण सम्बन्धी प्रि-लिटिगेशन के 477 प्रकरणों एवं राजस्व के 8745 प्रकरणों का निस्तारण राजीनामा से किया गया तथा महवा स्थित तीनों न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों में से 254 प्रकरणों का निस्तारण आपसी समझाईश राजीनामा आदि से निस्तारण किया गया। इस प्रकार कुल 9476 प्रकरणों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत की भावना से करते हुये 13749688 रूपये (अक्षरे एक करोड सैंतीस लाख उनचास हजार छः सौ अठासी रूपये) की राशि का सैटलमेन्ट किया गया। इस अवसर पर महवा बार के विद्वान अधिवक्तागण ने बढ चढकर राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में भाग लिया और प्रकरणों के निस्तारण में अहम भूमिका निभाई साथ ही इस अवसर पर न्यायालय के कर्मचारीगण ने भी बढ चढ कर लोक अदालत के कार्य का निष्पादन किया। बैंक प्रकरण निस्तारण में  अशोक वशिष्ठ द्वारा बैंक ऑफ बडौदा, पीएनबी, बीआरकेजीबी बैंकों का प्रतिनिधित्व कर ज्यादा से ज्यादा सैटलमेंट कराया इसी क्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल हई खां, द्वारा भारतीय स्टेट बैंक का प्रतिनिधित्व किया गया। हरि सिंह मीना विद्वान अधिवक्ता द्वारा यूको बैंक व अन्य का प्रतिनिधित्व करते हुए सराहनीय सहयोग दिया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................