बेहतर विधुत सेवाओं के लिए सहायक अभियंता का किया सम्मान
भरतपुर,राजस्थान
बयाना (20 अगस्त)। विधुत निगम के जयपुर डिस्काॅम की ओर से बेहतर विधुत सेवाओं एवं कार्यकुशलता के लिए यहां के सहायक अभियंता विवेक शर्मा व उनकी टीम का राज्य स्तर पर चयन कर उन्हें प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें भरतपुर में आयोजित कार्यक्रम में संभागीय मुख्य अभियंता बीएल पचेरवाल व अधीक्षण अभियंता रामखिलाडी मीणा ने प्रदान करते हुए कहा कि आज वित्तीय घाटे व जरूरत से अधिक विधुतिय छीजत के बावजूद भी निगम की ओर से ऐसे ही अभियंताओं व कार्मिकों की बदौलत नियमित व बेहतर विधुत आपूर्ती बनाए रखी हैै।
इस दौरान अधिशाषी अभियंता अजय चैधरी ने बताया कि कोरोना संकट की घडी में भी सहायक अभियंता विवेक शर्मा और उनकी टीम ने गांव गांव में विधुत आपके द्वार कार्यक्रम के कैम्प लगाकर विधुत तंत्र के सुधार व सुदृढीकरण सहित विधुत उपभोक्ताओं और ग्रामीणों को बिजली का दुरूप्योग व छीजत रोकने के लिए जागरूक किया। जिसके परिणाम स्वरूप यहां 5 हजार से अधिक नए कनैक्शन किए जा सके। इससे जहां विधुत छीजत पर लगाम लगी वहीं राजस्व भी बढा। उन्होंने बताया कि बीते थोडे से समय में ही बयाना क्षेत्र में 11 केवी के कई नए फीडर स्थापित करने व जम्बो ट्रांसफार्मर लगाने का काम भी किया गया और 1 हजार से अधिक नए कृषि कनैक्शन भी जारी कर विधुत उपभोक्ताओें के अभाव अभियोगों की नियमित सुनवाई करते हुए उनका निराकरण किया गया।
- संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट