इंदिरा रसोई योजना गरीबों के लिए होगी वरदान साबित -हुड़ला

Aug 21, 2020 - 01:40
 0
इंदिरा रसोई योजना गरीबों के लिए होगी वरदान साबित -हुड़ला

दौसा,राजस्थान 
महुआ 20 अगस्त महुआ विधायक ओमप्रकाश हुडला गुरुवार को राजस्थान सरकार के गरीबों और जरूरतमंदों के लिए कोई भूखा ना सोये इंदिरा रसोई उद्घाटन कार्यक्रम के तहत उपखंड मुख्यालय के टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप बने भीमराव अंबेडकर सामुदायिक केंद्र में इंदिरा रसोई योजना की विधिवत शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने  वहां उपस्थित गरीब और जरूरतमंदों को अपने हाथ से खाना परोसा और उन्हें खाना खिलाया इससे पूर्व  उपखंड अधिकारी कार्यालय के समीप बने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र महवा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा इंदिरा रसोई योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई| 
महुआ विधायक ओमप्रकाश_हुडला ने उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा की मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत के द्वारा संचालित इंदिरा रसोई के तहत कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए कार्यक्रम में यह इंदिरा रसोई योजना मील का पत्थर साबित होगी  इस योजना से समाज के उत्थान पिछड़े व जरूरतमंद को जिसको कभी-कभी 2 टाईम की रोटी भी नसीब नहीं होती है को आवश्यकता पड़ने पर उक्त योजना वरदान साबित होगी मुख्यमंत्री द्वारा बैठ कर खाना खिलाया जाने को उन्होंने अभिनव में आत्म सम्मान से परिपूर्ण कदम बताया| 
उन्होंने कहा एक व्यक्ति को जो भूखा हो उसको बैठकर खाना खिलाया जाता है तो उसको सरकार के द्वारा उसके आत्म सम्मान को बनाए रखने की कोशिश है उसे उस पर बड़ा गर्व महसूस होता है उन्होंने मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा की सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश आमजन को गुणवत्तापूर्ण वह सुलभ भोजन उपलब्ध करवाने के लिए संवेदनशीलता सही कार्य करें  इस दौरान महुआ उपखंड अधिकारी  रवि विजय महुआ तहसीलदार  मान सिंह आमेरा सहित महुआ नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी तेजराम मीना सहित विभिन्न पाषर्द गण मौजूद थे

  • संवाददाता अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट  

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow