जसवंत मेला एवं प्रदर्शनी का जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने किया शुभारंभ
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) ऐतिहासिक एवं रियासत कालीन जसवंत प्रदर्शनी एवं मेला 2022 का जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने वैदिक रीति रिवाज, ध्वज पूजन एवं ध्वजारोहण कर शुभारम्भ किया| जसवंत प्रदर्शनी एवं मेला 2022 के दौरान अनेक रोचक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिसमें , 04 अक्टूबर को सांय 7 बजे भजन जिकडी , 05 अक्टूबर को सांय 6 बजे रावण दहन , 5 व 6 अक्टूबर को कुश्ती दंगल , 7 व 8 बजे को तकनीकी सेमीनार, 6 अक्टूबर को सांय 7 बजे नौटंकी, 8 अक्टूबर को सांय 7 बजे ढोला गायन, 10 अक्टूबर को शाम 7 बजे सांस्कृतिक संध्या, 12 अक्टूबर को सांय 7 बजे क्षेत्रीय कवि सम्मेलन, 13 अक्टूबर को अपरान्ह साढे 3 बजे पारितोषिक वितरण एवं समापन समारोह एवं शाम 7 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजन किया जायेगा तथा मेलें में आमजन एवं बच्चो के लिये अन्य मनोरंजक एवं आर्कषक झूले एवं खान पान दुकानें लगायी जायेगी | इसके अतिरिक्त लगभग 350 दुकानें भी लगायी जायेगी |
मेले में आयोजित तकनीकि समीनार एवं प्रदर्शनी में लम्पी रोकथाम में टीकाकरण की महत्वपूर्ण भूमिका, औद्योगिक विकास में जिले के बढते कदम और इसमें मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति-2019, रिप्स की भूमिका पर फोकस करने के निर्देश दिये। जिले में चल रहे नवाचार फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से जिले में खेती के पैटर्न में आ रहे बदलाव विशेषकर सरसों फसल को खाद्य तेल के साथ ही शहद उत्पादन से लिंक करने के सम्बंध में भी प्रदर्शनी व तकनीकि समीनार में प्रसार-प्रसार होगा। मेला स्थल पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का काउंटर लगाया जायेगा जहॉं पात्र व इच्छुक लोगों का इस योजना में मौके पर ही पंजीकरण किया जायेगा।