जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में रखी गई है ईवीएम
भरतपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट लोक बंधु ने सोमवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने एमजेएस कॉलेज पहुंचकर ईवीएम की सुरक्षा की थ्रीलेयर व्यवस्था की जांच की तथा सीसीटीवी कैमरा, पावर बैकअप का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार थ्रीलेयर सुरक्षा व्यवस्था हमेशा मजबूत रखी जाए। ईवीएम के स्ट्रांग रुम की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों से उन्होंने चर्चा कर सीसीटीवी कैमरा , पावर बैकअप एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप अभ्यार्थियों-प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था आयोग के निर्देशानुसार कर दी गई है। अंदर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाए। उन्होंने कहा की मुख्य द्वार पर प्रवेश के समय अभ्यर्थियों उनके प्रतिनिधियों का विवरण भी रजिस्टर में इंद्राज किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को थ्री लेयर व्यवस्था की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।