विधानसभा चुनावों को लेकर बीएसएफ एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा शहर व ग्रामीण इलाकों में निकाला फ्लैग मार्च
गजसिंहपुर (संजय बिश्नोई) विधानसभा चुनावों को लेकर गजसिंहपुर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में बीएसएफ और पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है वाहर से आने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है वहीं कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में पुलिस एवं बीएसएफ के जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर शांति व बिना किसी भय के मतदान करने का संदेश दिया हैं पुलिस थाना गजसिंहपुर से शुरू हुए फ्लैग मार्च रायसिंहनगर मार्ग ,पदमपुर मार्ग ,बस स्टैंड, धान मंडी से होता हुआ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचा इस फ्लैग मार्च में बीएसएफ और पुलिस के जवान सहित आला अधिकारी नजर आए गजसिंहपुर थाना प्रभारी सुभाष बिश्नोई एवं बीएसएफ के आला अधिकारी इस फ्लैग मार्च में मौजूद रहे गजसिंहपुर थाना प्रभारी सहित बीएसएफ के जवानों ने सड़कों पर पहुंचकर इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया थाना प्रभारी सुभाष बिश्नोई ने कहा कि प्रशासन के निर्देशों की पालना करते हुए फ्लैग मार्च निकालकर जनता को मतदान करने के लिए प्रेरित किया है बड़ी संख्या में बीएसएफ एवं पुलिस प्रशासन के जवान ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम पंचायत बाला राजपुरा , थांदेवाला, कंवरपुरा, लोहारा, मोटासरखूनी, 14 एफ एफएफ सहित क्षेत्र में शांति का संदेश दिया