जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष शांति पूर्ण एवं भय मुक्त मतदान का सन्देश देने के लिए कस्वा में निकाला फ्लैग मार्च
वैर.भरतपुर राजस्थान
वैर.- राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए, विधानसभा चुनाव को लेकर निष्पक्ष, भय मुक्त एवं शांति पूर्ण मतदान का संदेश देने के लिए सीआरपीएफ के जवानों के साथ एवं वैर थाना जाप्ता के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस एवं प्रशासन ने चुनावी तैयारियो का आगाज कर दिया है। मतदाताओं से निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त होकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की, जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि संवेदनशील मतदान केंद्र और मतदाताओं को निष्पक्ष ,भय मुक्त एवं शांति पूर्ण मतदान करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया, इसके साथ ही चुनाव प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी करने वालो को कड़ा संदेश दिया गया, फ्लैग मार्च पंचायत समिति परिसर से भुसावर गेट,सीताराम जी का मंदिर, बाबा मनोहर दास जी मन्दिर , नया बस स्टैंड होते हुए थाना कोतवाली वैर पर संपन्न हुआ! इस मौके पर वैर उपखंडाधिकारी ललित कुमार मीणा , भुसावर उपखंडाधिकारी हेमराज गुर्जर, तहसीलदार सुरेंद्र आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन सिंह मीणा, वृताधिकारी सीताराम बैरवा, विनोद कुमार, हलैना थानाधिकारी नरेश पोसवाल,भुसावर थानाधिकारी विजय सिंह मीणा ,व उपखंण्ड स्तरीय अधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद था।