आकर्षक रंगोली, प्रदर्शनी से दिया, शत प्रतिशत मतदान का संदेश
गुरला (भीलवाड़ा/ बद्रीलाल माली) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में आज आकर्षक प्रदर्शनी सजाकर एवं विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाकर छात्र-छात्राओं ने जागो मतदाता स्लोगन लिखी केप पहनकर एवं मतदाता जागरूकता के नारे लिखित तख्तियां हाथों में लेकर प्रदर्शनी देखने वालों को मतदान के लिए जागरूक किया। प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी के अनुसार प्रशासन द्वारा नियुक्त स्वीप ब्रांड एंबेसडर आरु नामा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सभी छात्र-छात्राओं को अपने परिवार जनों सहित आस पड़ोस के सभी मतदाताओं को 25 नवंबर मतदान दिवस पर मतदान करने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई। जिला परिषद स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी एस.एन. ईनाणी, मंजू छीपा एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने-अपने गली मोहल्ले परिवारों में सभी वयस्क मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित करने का कार्य करने को कहा। इस अवसर पर व्याख्याता शारीरिक शिक्षा सुनील खोईवाल ,महावीर जीनगर वोकेशनल टीचर रेखा पोडेल ,अक्षिता, स्नेहलता ईनाणी उपस्थित थे।