जिले में आदर्श आचार संहिता की पालना हेतु स्थैतिक निगरानी दलो का किया गठन
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) खैरथल तिजारा जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका ने विधानसभा आम चुनाव 2023 के निर्वाचन व्यय एवं आदर्श आचार संहिता की भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने हेतु जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो में स्थैतिक निगरानी दल का गठन एवं उनके आवंटित क्षेत्र की जानकारी देते हुए बताया की स्थैतिक निगरानी दल अपना कार्य 24 घंटे संपादित करेगे तथा उनके द्वारा करी गई कार्यवाही की प्रतिदिन रिपोर्ट अपने संबंधित कार्यालय में प्रेषित करेगे।
स्थैतिक निगरानी दल का विवरण विधानसभा क्षेत्र वार निम्न प्रकार से है-तिजारा विधानसभा क्षेत्र मंे 12 स्थैतिक निगरानी दल व 2 रिजर्व दल बनाए गए है जो कि राठीवास नाका, तावडु नाका, अजमेरी नाका, पलासली नाका पर 3 दल 3 पारियों में 24 घंटे कार्यरत रहेगें। इसी प्रकार मुण्डावर विधानसभा क्षेत्र में 9 स्थैतिक निगरानी दल बनाए गए है जो कि बावद सक्तपुरा हरियाणा बार्डर, अजरका हरियाणा बार्डर, दाधिया हरियाणा बार्डर पर 3 दल 3 पारियों में 24 घंटे कार्यरत रहेगें। इसी प्रकार किशनगढ बास विधानसभा क्षेत्र में 9 स्थैतिक निगरानी दल व 1 रिर्जव दल बनाए गए जो कि बीबीरानी, बीरनवास, रावका-बिदरका नाका पर 3 दल 3 पारियों में 24 घंटे कार्यरत रहेगें।