बाबा मोहन राम मेले की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस महानिरीक्षक पहुंचे भिवाड़ी
भिवाड़ी के मिलकपुर में होली के शुभ अवसर पर भरने वाले तीन दिवसीय वार्षिक मेले की सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए, पुलिस महानिरीक्षक उमेश चंद्र दत्ता, भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेई के साथ मेला स्थल का निरीक्षण किया, तथा मेले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जन-जन की आस्था के केंद्र बाबा मोहन राम काली खोली धाम पर प्रतिवर्ष होली के शुभ अवसर पर इस विशाल लख्खी मेले का आयोजन मेला कमेटी मिलकपुर धाम के द्वारा किया जाता है । इस बार मेले में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर राजस्थान पुलिस चौक चौबंद है, मेले में करीब 1500 से ज्यादा पुलिस कमिर्यों की ड्यूटी लगाई गई है। मेला स्थल के चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके एवं दर्शनार्थियों और बाबा के भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। भिवाड़ी कार्यालय पुलिस अधीक्षक द्वारा, उमेश चंद्र दत्ता पुलिस महानिरीक्षक राजस्थान को, पुलिस गार्ड द्वारा सलामी दी गई।
- मुकेश कुमार