जिला कलेक्टर ने किया सेटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल का औचक निरीक्षण :अनुपस्थित कर्मचारीयों पर की गई कार्रवाई
मरीज को बेहतर सुविधा के निर्देश
खैरथल (हीरालाल भूरानी) खैरथल तिजारा जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका ने सोमवार को प्रातः 9:30 बजे सेटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल का औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर श्री ढाका ने अस्पताल पहुंचने के बाद सबसे पहले चिकित्सकों एवं कार्मिकों की उपस्थिति का जायजा लिया। उपस्थिति रजिस्टर में कई अधिकारी व कार्मिक अनुपस्थित मिले जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
निम्न कार्मिक मिले अनुपस्थित- निरीक्षण के दौरान अमर सिंह सैनी नर्सिंग ऑफिसर, सुधीर कुमार नर्सिंग ऑफिसर, आरती मीणा, आरसीएचओ आर.पी. मीणा, चंचल शेट्टी एआरजी(यूटीबी), दीन मोहम्मद डीडीसी( सीओ), रसमदीन खान डीडीसी( सहायक) ,जयप्रकाश सैनी कनिष्ठ सहायक, मनीष कुमार वरिष्ठ सहायक, मोहित कुमार जाट वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ ऑफिस के रिसेप्शन पर अव्यवस्थित पड़े मेडिकल सामान पर नाराजगी जताते हुए इसको तुरंत सही से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए साथ ही अस्पताल कंपाउंड में खड़ी झाड़ियां को हटवाने के निर्देश भी दिए। मरीज से बातचीत करने के पर मरीज के उपचार के संबंध में संतुष्ट जवाब मिलने पर जिला कलेक्टर ने चिकित्सकों की प्रशंसा भी की। उन्होंने अस्पताल के उपकरणों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अस्पताल में काम कर रहे कार्मिकों से उनके कार्य की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने अस्पताल में उपस्थित मरीजों से वार्ता कर हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं एवं डॉक्टर के बारे में फीडबैक लिया। इसके साथ साथ उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनको दी जाने वाली सुविधा का अवलोकन किया। उन्होंने साफ-सफाई का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें। उन्होंने भर्ती मरीजों को भी प्रावधान के अनुरूप सभी सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा। अस्पताल की साफ सफाई, ब्लीचिंग का छिड़काव नियमित करने का निर्देश दिये। उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं से मरीजों को लाभ पहुंचाने का निर्देश भी दिया।