रैणी: सरकारी स्कूल पिनान के 12वीं की छात्रा भूरी बाई जोगी ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता गोल्ड मेडल
18 वी राष्ट्रीय आस्टे मर्दानी अखाड़ा प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त पूरे देश मे राजस्थान का नाम रोशन किया
रैणी (अलवर/महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की सरकारी सीनियर स्कूल की कक्षा-12 की छात्रा(19 वर्ष) भूरी बाई जोगी जो कि पिनान केजीबीवी- टाईप 4 मे आवासरत है जिसने 18 वी राष्ट्रीय आस्टे मर्दानी अखाड़ा प्रतियोगिता मे 28/10/2023 से 29/10/2023 तक सतारा स्टेडियम, महाराष्ट्र मे राजस्थान की तरफ से मर्दानी कला भाग लिया जिसमे शिवकला , पद सन्तुलन , हस्तकला, मर्दानी कला आदि इवेंटस शामिल थी इस प्रतियोगिता मे पूरे भारत देश मे प्रथम स्थान प्राप्त कर छात्रा ने अलवर जिले मे रैणी क्षेत्र का व भारत देश मे राजस्थान का नाम रोशन किया है।
इस प्रतियोगिता मे भाग लेने से पूर्व भूरी बाई जोगी को 25 व 26 अक्टूबर को राजस्थान के धौलपुर मे प्रशिक्षण भी दिया गया था जिसका परिणाम यह देखने को मिला कि छात्रा जोगी ने पूरे देश मे प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया और रैणी (अलवर) की सरकारी सीनियर स्कूल पिनान का नाम पूरे भारत देश मे ही उजागर कर दिया है।
भूरी बाई जोगी पुत्री मुकेश जोगी वर्तमान मे कक्षा-12 की छात्रा है और पिनान की सरकारी सीनियर स्कूल मे अध्ययनरत है तथा केजीबीवी-टाईप4 पिनान मे आवासरत है ऐसी होनहार प्रतिभावन बेटी पर पूरे देश को ही गर्व है , प्रिंसिपल पिनान हरि सिंह मीना द्वारा इस होनहार बेटी को तथा इनके परिजनो को शुभकामनाऐ और बधाई दी गई है । मिडिया को यह सारी जानकारी पिनान सरकारी सीनियर स्कूल प्रिंसिपल हरि सिंह मीना के द्वारा दी गई है।