कोई गड़बड़ी लगे तो करें टेलीफोन
वैर भरतपुर राजस्थान
वैर .,,.,चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव में अभ्यर्थियों द्वारा चुनावी खर्चे की निगरानी व पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षकों द्वारा क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है। जिले का कोई भी मतदाता विधानसभा चुनाव में व्यय तथा चुनावी खर्चे से सम्बन्धित सूचनाओं के लिए उनके दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा नदबई, वैर एवं बयाना विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक पी.राजादुरइ के दूरभाष नम्बर 7020782497, कामां एवं नगर के लिए नियुक्त अविजित मिश्रा के दूरभाष नम्बर 9477331752 तथा डीग-कुम्हेर एवं भरतपुर के लिए नियुक्त बिठ्ठल मछिन्द्र भोंसले के दूरभाष नम्बर 9511740378 हैं। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित क्षेत्र के मतदाता, आम नागरिक चुनाव में व्यय से सम्बन्धित किसी भी सूचना अथवा समस्या के संबंध में उक्त नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। पर्यवेक्षक गण से सर्किट हाउस में अथवा पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ में मिलकर लिखित में जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं।