संत श्री लाल दास उच्च माध्यमिक विद्यालय रसगण में आयोजित हुई साइंस एग्जीबिशन तथा मॉडल प्रतियोगिता
नोगांवा (अलवर/ छगन चेतीवाल) आज संत श्री लाल दास उच्च माध्यमिक विद्यालय रसगण में साइंस एग्जीबिशन तथा मॉडल प्रतियोगिता कराई गई जिसमें लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया एल के जी से 12वीं तक के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया विद्यालय में निरीक्षण करने के लिए मुनमुन चौधरी, सीमा कालरा, घनश्याम दत्त पि ई ई ओ रसगन ,हितेश भारद्वाज , छगन चेतीवाल तथा समस्त विद्यालय स्टाफ के सहयोग से बच्चों का मॉडल प्रतियोगिता का अवलोकन किया गया जिसमें फर्स्ट सोफिया फोर्थ क्लास जिसमें घर का मॉडल बनाया सेकंड वंशिका फर्स्ट क्लास परी सेकंड क्लास थर्ड की इन तीन बच्चों ने मैचबोक्स का घर बनाया सिक्स क्लास से आठवीं तक के बच्चों में धुंआ मशीन उदय सिंह गणित का थर्ड मॉडल मनीष नौशाद और अमन ने स्मार्ट विलेज बनाया वेदिका सिक्स क्लास विशाल थर्ड पोजिशन पर गिलास का मॉडल तैयार किया 9th क्लास से 12th क्लास के बच्चों ने पृथ्वी का संजना 11th क्लास रोहित रोड संजय रोड लाइट हर्षित कुलर इन बच्चों ने अपनी क्षमता के अनुसार अपने-अपने मॉडल प्रदर्शित कीए विद्यालय की ओर से अगले हफ्ते इन बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा इस अवसर पर मोहर सिंह इस कार्यक्रम के प्रभारी ओमचंद चौहान प्रिंसिपल बाबूराम गुर्जर राजेंद्र, शौकीन खान ,सुरेश वर्मा ,खालिद खान ,नरेश सैनी ,राकेश सैनी, हुकम सिंह सैनी, दीपक सैनी, विष्णु सैनी , राजेंद्र कुमार, सरसमल, बलजीत सिंह राय,योगेंद्र कुमार, रेनू ,ज्योति सुंदर रानी ,प्रिया ,रीना ,अंजलि कौर ,राजेंद्र कुमार, मुकेश कुमार ,ज्योति ,सभी ने बच्चों को मॉडल बनाने के लिए प्रोत्साहित करने में सहयोग किया।