सचिन पायलट का 'सारा' से तलाक: चुनाव के नामांकन में हलफनामे से सुर्खियों में आया मामला
जयपुर (राजस्थान) कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में उन्होंने खुद को तलाकशुदा बताया है. बता दें कि सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से नामांकन भरने दौरान जो हलफनामा दाखिल किया है उसमें पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा है. बता दें कि सचिन पायलट ने साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान दिए हलफनामे में पत्नी के नाम के आगे सारा पायलट का जिक्र किया था
उस वक्त उन्होंने एफिडेविट में पत्नी सारा की संपत्ति की जानकारी भी दी थी. नामांकन में दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले पांच सालों में सचिन पायलट की संपत्ति लगभग दोगुनी हो गई है. पिछली बार हुए विधानसभा चुनावों में सचिन पायलट ने अपनी संपत्ति 3.8 करोड़ बताई थी जबकि इस बार के नामांकन में उन्होंने अपनी 7.5 करोड़ की संपत्ति का विवरण दिया है. सचिन पायलट से जब पूछा गया कि राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी पहले से मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं करती है. बहुमत आने के बाद हम तय करते हैं कि सरकार का नेतृत्व कौन करेगा?