पिस्तौल दिखा 18 किलो चांदी के जेवर लूटकर भागे बदमाश,घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद
जयपुर (राजस्थान) राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में एक ज्वैलर से 18 किलो चांदी की लूट का मामला सामने आया है। बाइक पर आए दो बदमाशों ने ज्वैलर को पिस्तौल दिखाकर दो बैग में भरे चांदी के गहने लूट ले गए. यह पूरी वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
पिस्तौल के दम पर हुई लूट
मानसरोवर थाने के एसआई विमलेश कुमार के अनुसार यह घटना 28 अक्टूबर की रात की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। मान्यावास निवासी घनश्याम सोनी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह 28 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था। दो बैग में चांदी के जेवरात भरे हुए थे। ये बैग दुकान के शटर के पास रखकर वह बाकी बैग ला रहा था। इसी दौरान बाइक पर दो युवक आए और पिस्तौल के दम पर चांदी के गहनों से भरे बैग लेकर फरार हो गए। ज्वैलर घनश्याम सोनी के अनुसार दो बैगों में 18 किलो चांदी के गहने थे. इसमें पायजेब, सिक्के, अंगूठी, चुटकी, हाथ के कड़े आदि जेवरात भरे हुए थे. इनका वजन करीब 18 किलो है. इसके साथ ही बैग में एक बैंक खाते की चेकबुक और पासबुक भी रखी थी. अब सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस बदमाशों की पहचान करते हुए उन्हें पकड़ने में जुटी है. इसके लिए सदिग्धों के ठिकानों पर दबिश देकर पूछताछ की जा रही है।