भाजपा ने जनसंपर्क में मारी बाजी: चाकसू में कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा नहीं होने से कार्यकर्ताओं में निराशा
चाकसू (जयपुर/राजस्थान)। विधानसभा चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है, भाजपा से घोषित प्रत्याशी ने 4 नवम्बर को नामांकन दाखिल करने की घोषणा करते हुए तैयारी आरंभ कर दी है। कांग्रेस की चौथी सूची में भी चाकसू से किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं होने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति हो रही है। कभी विधायक वेदप्रकाश सोलंकी का नाम चर्चा में आया है तो कभी पूर्व विधायक अशोक तंवर का नाम सामने आ रहा है। स्थिति स्पष्ट नहीं होने से कार्यकर्ताओं में निराशा के भाव पैदा हो रहे हैं। भाजपा ने विगत विधानसभा चुनाव में मात्र 3431 मतों से पराजित हुए रामावतार बैरवा को पुनः उम्मीदवार बनाया है। रामावतार बैरवा के स्थानीय निवासी होने, न्यूनतम मतों के अंतर से पिछड़ने एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में बैरवा समाज के सर्वाधिक मतदाता होने के साथ उनकी स्वच्छ छवि, सभी को साथ लेकर चलने की भावना सहित अन्य कारणो को लेकर पुनः अवसर दिया गया है। घोषणा के साथ ही सभी ग्रामपंचायतों में संपर्क आरम्भ करते हुए लोगों का समर्थन लेने का प्रयास आरंभ कर दिया है। इसका लाभ भी मिलता नजर आ रहा है। क्षेत्र के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने वाले भाजपा प्रत्याशी रामावतार बैरवा ने यहां कृषि मंडी में व्यापारिक, मजदूरों, किसानों से सम्पर्क करते हुए भाजपा के लिए अधिक से अधिक मत देने का आग्रह किया । व्यापारियों ने स्वागत करते हुए उनका समर्थन किया एवं उत्साहवर्धन किया।