जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को किया रवाना
सभी आमजन करें अपने मताधिकार का प्रयोग- जिला कलक्टर
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) विधानसभा चुनाव 2023 के तहत आमजन को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप अभियान के तहत बैनर व नारा लिखित तख्तियों के साथ जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका ने जिला सचिवालय खैरथल तिजारा से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला कलक्टर श्री ढाका ने रैली में शामिल 18 वर्ष से अधिक के छात्रों और महिलाओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 में 25 नवंबर को होने वाले मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक नागरिक अपने घरों से निकलकर मतदान करें इसको लेकर जिले में विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने हैल्पलाइन एप्प, सी-विजिल एप्प, सक्षम एप्प, केवाईसी एप्प की जानकारी दी तथा आमजन से एप्स को मोबाइल में डाउनलोड करने की अपील की।
मतदाता जागरूकता रैली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल के छात्रों एवं नरेगा में कार्यरत महिलाएं ने भाग लेकर खैरथल में भ्रमण कर जन-जन को मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। रैली में भाग लेने वाले छात्रों व महिलाओं को लड्डू भी वितरित किए गए। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त श्याम बिहारी गोयल, कनिष्क अभियंता मोतीलाल वर्मा, वाइस प्रिंसिपल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल अशोक बसवाल सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।