छात्र संसद में हुई मतदान पर चर्चा
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना और मतदाता साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष छात्र संसद का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. मंजू यादव ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव में महाविद्यालय के युवाओं को जागरूक करने और प्रथम बार मतदान देने वाले विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थित मतदान में सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष छात्र संसद का आयोजन किया गया। छात्र संसद में समन्वयक डॉ. दीपक कुमार ने विद्यार्थियों को केवाईसी तथा वीएचए एप डाउनलोड करने, अपने क्षेत्र से योग्य उम्मीदवार का चुनाव करने तथा निर्भीक मतदाता के रूप में निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कनिष्क ने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। युक्ता व्यास ने वीएचए एप का प्रयोग करते हुए अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों की पूरी जानकारी रखने और योग्य उम्मीदवार का चुनाव करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। अमीषा ने महिलाओं की भागीदारी अधिक से अधिक सुनिश्चित करने के संबंध में अपने विचार रखे। सोनिया यादव ने बिना किसी दबाव और प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के सम्बंध में विचार व्यक्त किए। छात्रा अंतिम कुमारी ने सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने की भावना व्यक्त की। इस अवसर पर रजनदीप कौर, कुशाल, विवेक, नीरज, डालचंद, कंचन, पायल, दिव्या, गायत्री यादव ने मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया