टिकट मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक रमेश खींची का भव्य स्वागत सम्मान
भारी संख्या में समर्थक और कार्यकर्ताओं का जनसमूह उमड़ा, साफा मालाओं से लादकर जताई खुशी,
खेड़ली (रोहित सिंघल) कस्बे में भाजपा प्रत्याशी रमेश खींची के टिकट मिलने के बाद पहली बार खेड़ली कठूमर क्षेत्र में आने पर उत्साह और जोश से अभिभूत कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बैंड बाजा डीजे फूल माला साफा पहनाकर अलीपुर टोल टैक्स से नाचते गाते और गाड़ियों के काफिले के साथ स्वागत किया।इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक साथ रहे।रमेश खींची दो बार विधायक एवं एक बार पंचायत समिति प्रधान एवं कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रह चुके हैं इस बार भाजपा ने पूर्व विधायक रमेश खींची पर दांव लगाया है।जिसको लेकर लोगों व कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है वहीं आज स्वागत कार्यक्रम में काफी कांग्रेस कार्यकर्ता भी नजर आये।
इस मौके पर मिडिया से बातचीत में भाजपा प्रत्याशी रमेश खींची ने कहा कि कठूमर क्षेत्र में पानी समस्या, रोजगार, सुरक्षित माहौल देना प्राथमिकता रहेगी तथा कठूमर विधानसभा क्षेत्र मे भ्रष्टाचार को खत्म करना मुख्य मुद्दा है जिसको लेकर जनता के बीच जाएंगे
जूलुस में नगरपालिका अध्यक्ष खेड़ली, कठूमर नगरपालिका अध्यक्ष, सरपंचो और पंचायत समिति सदस्यो सहित काफी संख्या में गाड़ीयों का काफिला साथ था, खेड़ली कस्बे में व्यापारियों, तथा कस्वेवासीओ ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया