ठेकेदार ने दोबारा रोलिंग कर बनाई मुबारिकपुर - बीजवा सडक
नौगांवा (अलवर) मुबारिकपुर से बीजवा तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य को दोबारा खुदाई करवाकर बनाया जा रहा है।
गौरतलब हैं की राजस्थान राज्य सड़क विकास और निर्माण निगम के द्वारा सडक निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसका टेंडर दिल्ली की पीआरएल कम्पनी ने लिया हैं। मुबारिकपुर से बीजवा तक की 7 किलोमीटर की सडक का निर्माण कार्य लगभग 7 करोड़ की लागत से किया जा रहा हैं। परन्तु सडक कार्य नियमानुसार नहीं करने पर मुबारिकपुर के ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया था।
पीआरएल कंपनी के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि सड़क को निर्धारित चौड़ाई में खोद कर रोलिंग की जा रही है और आरएसआरडीसी के नियमानुसार ही जीएसबी डालकर रोलिंग की जा रही है। अब सड़क का डामरीकरण किया जा रहा है। सडक के दोनों तरफ 1.5 मीटर पटरी का निर्माण भी किया जा रहा है। जिसकी गहराई 375 एमएम रखी गईं है। सड़क निर्माण मे अच्छी गुणवत्ता की सामग्री उपयोग की जा रही हैं। पीआरएल के कुशल तकनीकी कर्मचारियों के साथ सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। मुबारिकपुर मे ग्रामीणों की जो शिकायत थी उसका समाधान कर दिया गया है। आरएसआरडीसी के सहायक अभियंता आर के अरोड़ा के द्वारा सडक का निरिक्षण भी किया गया।