खो - खो प्रतियोगिता में नारायणपुर तहसील की बेटियों ने लहराया परचम

विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करके सातवीं साल भी बनाया रिकॉर्ड भारत कुमार शर्मा नारायणपुर जिला कोटपूतली बहरोड

Nov 3, 2023 - 18:51
 0
खो - खो प्रतियोगिता में नारायणपुर तहसील की बेटियों ने लहराया परचम

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) अलवर रोड पर स्थित श्रीमती हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज खेल मैदान में शुक्रवार को राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला खो-खो 2023 का शुभारंभ किया गया। यह दो दिवसीय खो-खो खेल प्रतियोगिता राजऋषि भर्तृहरी मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर के प्रतिनिधि होशियारसिंह यादव, राजऋषि भर्तृहरी मत्स्य विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक सुमेरसिंह मीणा, महाविद्यालय निदेशक शिशुपाल यादव, प्राचार्या सुनीता यादव, ऑल राजस्थान प्राइवेट कॉलेज फेडरेशन अध्यक्ष अलवर डॉ. करणसिंह की उपस्थिति में संपन्न किए गए। मंच संचालन एवं कोमेन्ट्री व्याख्याता सुनील कुमार शर्मा ने की। खेल प्रतियोगिता में 25 टीमों ने भाग लिया। खेल प्रभारी ने बताया कि प्रत्येक मैच नॉक आउट पद्धति से किए गए। विश्वविद्यालय महिला खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज नारायणपुर के खिलाड़ियों ने अपने नाम जीत दर्ज कर नारायणपुर तहसील की बेटियों ने परचम लहराया। विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करके एसएचएम पीजी कॉलेज ने सातवीं बार भी प्रथम स्थान की जीत का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वहीं द्वितीय स्थान जानकी देवी कॉलेज थानागाजी रही। विजेता एवं उपविजेता टीम कप्तानों को ट्रॉफी देकर व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त विजेता सभी खिलाड़ियों को गोल्ड मेंडल व माला पहनाकर तथा उपविजेता टीम को सिल्वर मेंडल व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। टीम कप्तान जिया जाट ने बताया कि हमारे कॉलेज के खिलाड़ियों ने हर बार की तरह विजेता रहते हुए 2023 में भी सातवीं बार जीत हासिल की। मैं सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देना चाहूंगी जिसने जीतकर अपने क्षेत्र में नाम रोशन किया। वही कोच राकेश ने बताया कि विजेता व उपविजेता दोनों ही टीमों ने रोमांचक मुकाबला करते हुए भारी भरसक प्रयास किया है और एसएचएम कॉलेज ने प्रथम स्थान तथा जानकी देवी कॉलेज थानागाजी ने विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त करके नारायणपुर व थानागाजी तहसील का नाम रोशन किया है। वहीं जॉन के लिए जिन खो-खो टीमों का सिलेक्शन होगा उनमें जो कमियां रह गई है उनको सुधार कर जोन में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र के में नाम रोशन करें, जो भी प्रयास है हमारे द्वारा भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने व सहयोग करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। इस दौरान महाविद्यालय की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। प्रतियोगिता का समापन विश्वविद्यालय का ध्वज उतार कर राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर निदेशक शिशुपाल यादव, शारीरिक शिक्षक सुमेरसिंह मीणा, अनिल कुमार स्वामी, अशोक यादव, रिंकू स्वामी, प्रहलाद सैनी, अनिता यादव, संदीप कुमार, नवीन स्वामी, राकेश चौधरी, रेखा यादव, तेजेंद्र पांचाल, कुंदन शर्मा, जितेंद्र यादव, मलखानसिंह, रोशन लाल चौधरी, जिया जाट, साक्षी चौहान, ज्योति शर्मा, मोनिका शर्मा सहित खिलाड़ी एवं महाविद्यालय की छात्राएं मौजूद थी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................