बालिका प्रोत्साहन व गार्गी पुरस्कार से रामगढ़ ब्लॉक की 309 छात्राएं हुई सम्मानित
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में संपन्न हुआ l कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक साफिया जुबेर ने 10वीं व 12वीं कक्षा की प्रतिभाबान छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l विधायक ने ब्लॉक में दसवीं कक्षा में प्रथम सिमरन कौर, द्वितीय रक्षा चौधरी, तृतीय स्थान पर रही निर्जरा बक्शी सहित 20 से अधिक छात्राओं को मंच पर सम्मानित कर आशीर्वाद दिया l सीबीईओ जगदीश जाटव के अनुसार समारोह में दसवीं कक्षा की कुल 136 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया l जबकि 12वीं कला वर्ग की 136 तथा विज्ञान वर्ग की 37 छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन सम्मान से सम्मानित किया गया l मंच से अपने उद्बोधन में विधायक साफिया जुबेर खान ने बालिका छात्रावास में मीठे पानी की व्यवस्था तथा बालिका विद्यालय में बरामदा निर्माण करवाने का आश्वासन दिया l पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने भी इस बरामदे को बनवाने के लिए घोषणा की थी परंतु अभी तक नहीं बन पाया l विधायक ने रामगढ़ विधानसभा में धर्म के नाम पर की गई राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रामगढ़ की अब तक की राजनीतिक धर्म पर आधारित रही है l जिससे चलते हुए विकास में यह क्षेत्र बिछड़ गया है l अब क्षेत्र के लोग धर्म राजनीतिक को तिलांजलि विकास का रास्ता अपना चुके हैं l विकासवादी सोच के कारण आज रामगढ़ में कॉलेज सरकारी कृषि उपज मंडी व अस्पताल में डॉक्टर सहित कई रुके हुए विकास कार्य हो रहे हैं l इससे पूर्व प्रिंसिपल मनीष वर्मा ने स्वागत भाषण में बरामदा निर्माण एवं बालिका छात्रावास में पेयजल व्यवस्था की मांग की थी l इस मौके पर एडवोकेट राजकुमार यादव ,भूतपूर्व सरपंच महेंद्र कृष्णन, यूथ उपाध्यक्ष शौकत खान, गेंदा राम मेघवाल, रामू मेघवाल, गजेंद्र शर्मा, जुम्मा खान सरपंच अलावड़ा इत्यादि लोग मौजूद थे