बाइक शोरूम पर भी हमला कर हथियार की नोंक पर शोरूम कर्मी को मारपीट कर धमकाने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कोतवाली पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। पुलिस को इसके दो अन्य साथी बदमाशों की सरगर्मी से तलाश है। पुलिस उपाधीक्षक अजय शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष धरपकड अभियान के तहत कोतवाली पुलिस टीम ने कार्रवाही कर थाना गढीबाजना क्षेत्र के गांव गुर्धाडांग निवासी सीताराम गूजर पुत्र निर्भय गूजर को गिरफ्तार किया है। इस पर गत 7 जनवरी को कस्बे के एक बाईक शोरूम पर भी हमला कर हथियार की नोंक पर शोरूम कर्मी के साथ मारपीट कर धमकाने व भय फैलाने का भी आरोप है। जिसके विरूद्ध कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस को अभी इसके साथी थाना हलैना क्षेत्र के गुर्जर खेढली निवासी प्रधानसिंह व रूदावल थाना क्षेत्र के गांव नगला तुला निवासी संतोष गूजर की भी तलाश है। पकडे गए आरोपी के विरूद्ध भरतपुर, धौलपुर व करौली जिले के विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज बताए है और गिरफ्तार आरोपी पर पूर्व में बाडी विधायक को भी धमकी देने का आरोप बताया है। पुलिस टीम में एएसआई सियाराम, हैडकांस्टेबल रामेश्वरसिंह, कांस्टेबल राधेसिंह व बनवारी लाल भी शामिल बताए।