प्रतिष्ठान बंद करने के समय को लेकर व्यापारी एंव ग्रामीण भ्रमित, सरपंच ने पांच बजे दुकानें बंद करने का करवाया अलाऊंसमैट
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) प्रदेश के साथ साथ जिले में बढ़ते कोराना संक्रमण से बचने और बचाने के लिए सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई। जिसमें व्यापारिक प्रतिष्ठानों को रात आठ बजे तक अनुमति ए़ंव शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू के आदेश जारी किए। वहीं ग्राम पंचायत बर्डोद सरपंच पूजा निंभोरिया ने कोराना गाइड लाइन की पालना के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए आपातकालीन सेवाओं की दुकानों को छोड़कर सांय पांच बजे दुकानें बंद करने का अलाऊसमैट करा दिया। जिसके कारण कस्बा क्षेत्र के व्यापारी एंव ग्रामीण भ्रमित है।