पशुओं में अज्ञात बीमारी से पशुपालकों में हलचल, कई पशुओं ने तोडा दम
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पालतू पशुओं में अज्ञात बीमारी के चलते पशुपालकोें में हलचल मची है। अब तक कई पशु इस बीमारी से पीडित होकर दम तोड चुके है। कोई इस बीमारी को खुसीटा तो कोई गलघोंटू तो कोई निमोनिया बता रहा है। वहीं पशुपालन विभाग के लोग भी संतोषजनक जबाब और उपचार नही दे पा रहे है।
गांव सिंघाडा निवासी माखनशर्मा ने बताया कि उनके गांव में दो दिनों में 4-5 पालतू पशु दम तोड चुके है। इस बीमारी से ग्रस्त पशु अचानक चारा खाना व पानी पीना बंद कर देते है और तडप तडप कर दम तोड देते है। बयाना के अधिकांश गांवो में यह बीमारी पिछले एक माह से फैल रही है। जिसका एक कारण पशुओं का सीजन के हिसाब से होने वाला वैक्सीनेशन नही होना बताया है। प्शुपालकों की मानें तो कोरोना के आरंभ होने के बाद से अर्थात दो वर्षों से पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं का वैक्सीनेशन नही कराया जा सका है। जिसके कारण संक्रामक बीमारीयां अपने पैर पसारने लगी है।
ब्लॉक पशुपालन अधिकारी डॉ. गिरीश गोयल ने बताया कि तेज सर्दी के चलते इन दिनों पशुओं के निमोनिया व खुसीटा होने की शिकायतें मिल रही है। बीमारीयों के नियंत्रण के लिए गंवों में टीमें भेजकर उपचार व वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है।