ड़ीग उपखंड में चार प्रतियोगियों ने अर्जित की आरएएस 2018 परीक्षा में सफलता
डीग (भरतपुर,राजस्थान) डीग कस्बा निवासी प्रेमलता कश्यप व उसके भाई पुष्पेन्द्र कश्यप का आरएएस भर्ती 2018 में ओबीसी वर्ग में चयन होने पर कस्बे के लोगो ने दोनों का माल्यार्पण कर और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। प्रेमलता ने ओबीसी वर्ग में 124 और पुष्पेन्द्र ने 202 वी रैंक हासिल की है । उपखंड क्षेत्र के गाँव नगला खोह निवासी सुमन शर्मा ने आर ए एस परीक्षा के सामान्य वर्ग में 312 वी तथा गाँव अऊ निवासी श्रीमति सपना पनवाल ने 560 वी रैंक अर्जित कर एससी महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर रही हैं। बर्तमान में सपना सूरतगढ़ में विद्युत विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। कस्बे के विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित समारोह में आर एस में चयनित सुमन शर्मा का विद्यालय के दशक राकेश व्यास द्वारा चांदी का मुकुट माला और मुकुट पहनाकर सम्मान किया गया गौरतलब है की सुमन वि,कास विद्यालय की छात्रा रही है ।