पीलवा में शिक्षक अभिभावक बैठक हुई आयोजित, कोरोना की गाइडलाइन की पालना करने का दिया संदेश
मंडावर (दौसा, राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) कोरोना के चलते करीब 10 माह से बंद पाठ शालाओं के गलियारों अब फिर से बच्चों की किलकारीयों से आबाद होंगे साथ ही विद्यार्थियों के कैरियर निर्माण की गाड़ी पुनः ट्रैक पर दौड़ने लगेगी इसे लेकर क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीलवा में रविवार को शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका अनीता अवस्थी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 8 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में नियमित कक्षाएं संचालित की जाएंगी उन्होंने अभिभावकों को बताया कि राज सरकार के कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए कोरोना संक्रमण से बच्चों को महफूज रखने को लेकर सुरक्षा इंतजाम से अवगत कराते हुए विद्यालय में आने वाले प्रत्येक बच्चे को नियमित मास्क का प्रयोग करने के साथ विद्यालय में आने पर सैनिटाइजर का प्रयोग करने बार बार साबुन से हाथ धोने कोराना की गाइड लाइन के अनुसार 2 गज की दूरी बनाकर रहने अपनी पानी की बोतल साथ में लेकर आने किसी भी वस्तु को छूने के बाद साबुन से हाथ धोने सहित अन्य बिंदुओं की पालना प्रत्येक छात्र छात्राओं से कराने मैं अभिभावकों की जिम्मेदारी पर चर्चा करते हुए अभिभावकों को बच्चों की स्वास्थ्य संबंधित चिंताओं के प्रति आश्वस्त किया गया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष बलराम मीणा मानसिंह मीणा खुशी राम बेरवा रामस्वरूप बैरवा संतरा मीणा सुनीता मीणा रेखा बेरवा अध्यापक अमन कुमार रविंद्र शर्मा कांता जैन सहित अनेक अभिभावक गण उपस्थित रहे