ज्वैलर्स शोरूम में चोरी का आरोपी पांच दिन के रिमाण्ड पर, दिल्ली से खाली हाथ लौटी पुलिस टीम
बयाना /भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना - कस्बे में एक ज्वैलर्स के शोरूम का डबल शटर गैस कटर से काटकर दुकान में रखे सोने चांदी के आभूषणो को चोरी कर ले जाने के मामले में गिरफतार किये गये आरोपी को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर पुलिस को सौंपा गया है। हालांकि पकडे जाने दो दिन बाद भी गिरफतार आरोपी अभी तक पुलिस के सामने कोई राज नही खोल सका है।
पुलिस के अनुसार इस मामले में गिरफतार आरोपी बयाना उपखण्ड के गांव थानाडांग निवासी सीताराम गुर्जर है। इधर इस बारदात के मास्टर माइण्ड एक फौजी व एक सिक्यूरिटी गार्ड अभी पुलिस की पकड से दूर है। फौजी को पकडने के लिऐ पुलिस अभी तक कोई भी विभागीय कार्यवाही नही कर सकी है। वहीं दूसरे मास्टर माइण्ड अपराधी को दिल्ली गिरफतार करने गई विशेष पुलिस टीम खाली हाथ बैरंग लौट आई है। पुलिस के अनुसार गांव मौरौली निवासी रामअवतार गुर्जर दिल्ली में डीएलएफ के एक बडे माॅल में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करता है। जिसे गिरफतार करने पहुंची पुलिस टीम की भनक लगते ही वह वहां से रफूचक्कर हो गया। इधर एक आरोपी गांव सरैया नगला निवासी एक फौजी है। जो भारतीय सेना की पैरा यूनिट में तैनात है। पुलिस ने बताया कि चोरी की इस सनसनीखेज बारदात की योजना इन दोनो जनो ने ही बनाई थी। और बारदात मे प्रयुक्त बोलोरो गाडी भी फौजी की बताई। बारदात को अन्जाम देने के लिऐ इन लोगो ने इस ज्वैलर्स शौरूम पर पूर्व में नौकरी करने वाले एक नौकर को अपने साथ मिलाकर रैकी करते हुऐ योजना बनाई थी और डबल शटर व तिजोरी को गैस कटर से काटने के लिऐ बाहर से दो जनो को लेकर आने पर वारदात को अन्जाम दिया था।