लायंस क्लब भीलवाड़ा सिटी द्वारा आयोजित कराया गया निशुल्क नेत्र जांच एवं डायबिटीज चेकअप शिविर
जरूरतमंद नेत्र रोगियों के लिए कोरोना के कारण बंद पड़े नेत्र शिविरों से समाज सेवा की पहल
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा ग्रामीण क्षेत्रके गांव भूणास में विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं निशुल्क डायबिटीज शुगर चेक अप कैंप का आयोजन अग्रवाल नोहरा ,भूणास में किया गया
कोरोना के चलते निशुल्क नेत्र जांच शिविर सरकारी स्तर पर डेढ़ वर्ष से लगभग बंद है निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाकर लायंस क्लब सिटी ने उन जरूरतमंद नेत्र रोगियों के लिए समाज सेवा की नेत्र ज्योति लाकर वापस पहल शुरू की है, जिसमें लायंस क्लब भीलवाड़ा सिटी व रामस्नेही चिकित्सालय भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में शिविर में लगभग 315 जनो की निशुल्क जांच कर निशुल्क दवा दी गई साथ ही 115 जन को निशुल्क चश्मे दिए गए राम स्नेही चिकित्सालय से डॉ सुरेश भदादा उनके स्टाफ द्वारा सराहनीय सेवा दी
शिविर स्वर्गीय हरक लाल अग्रवाल की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया पवन सिंघल महात्मा गांधी हॉस्पिटल भीलवाड़ा ने भी अपनी सराहनीय सेवा दी लायंस क्लब भीलवाड़ा सिटी के अध्यक्ष लायन शिव झंवर सचिव लायन, अतुल राठी कोषाध्यक्ष लायन दिनेश सोनी लायन दिलीप तोषनीवाल लायन धर्मेंद्र लाठी, लायन कमलेश शाह ,लायन सत्यनारायण समदानी ने भी अपनी सेवा दी कार्यक्रम का अवलोकन स्थानीय सहाड़ा विधायक गायत्री देवी, रणजीत, भुणास, महाराज शैलेंद्र सिंह, आज़ाद शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र में विशाल शिविर के लिए आयोजकों का धन्यवाद किया शिविर के आयोजक अशोक अग्रवाल व कोमल अग्रवाल ने शिविर को सफलल बनाने के लिए सहयोगियों का धन्यवाद किया