परिणाम में हुई विसंगतियों को लेकर सैकड़ों छात्रों ने किया महाविद्यालय में प्रदर्शन
कोटा (राजस्थान) राजकीय महाविद्यालय कोटा में छात्र छात्राओं ने परिणाम में हुई गडबडी को लेकर और विसंगतियों को लेकर छात्र नेता गौरव पंकज के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन और साथ ही बड़ी संख्या में परिणाम में हुई गडबडी की अंक तालिकाए सोफी ज्ञापन के दौरान गौरव पंकज ने बताया कि जिस तरीके से विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी का परिणाम जारी किया है उसमें 00 अंक,अंको की संख्याओं की टोटलिंग में गड़बड़ी और लगातार कहीं परिणामों में सम अंक आना जिससे कई छात्र-छात्राओं मैं असमंजस की स्थिति बनी हुई है
सभी छात्र छात्राओं की यह मांग है कि परिणामों में हुई गड़बड़ियों की जांच करवाई जावे और जल्द छात्र हितों में फैसला लिया जाए इसको लेकर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कोटा विश्वविद्यालय में बात की और छात्रों को आश्वासन दिया इस दौरान छात्र नेता गौरव पंकज, फरदीन,ओवैस, अजय मालव, जितेंद्र हिमांशु , कुणाल, राकेश गुर्जर, गौरव मालव ,पायल, दीपिका कार्तिक, रोहित, पवन कृतिका चौधरी व अन्य सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।