ज्ञान व्यापी शिवलिंग के मुद्दे पर 12 नवंबर से पहले सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिली शिवलिंग को सुरक्षित करने के आदेश के मामले पर सुप्रीम कोर्ट जल्द ही सुनवाई के लिए तैयार हो गया है हिंदू पक्ष की ओर से वकील विष्णू शंकर जैन ने सुप्रीम कोर्ट से मामले की जल्द सुनवाई की मांग की है उन्होंने सोमवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञान व्यापी सर्वे के दौरान मिले गठित शिवलिंग को सुरक्षित करने का आदेश जारी किया था यह आदेश 12 नवंबर तक ही लागू रहेगा हिंदू पक्ष का कहना है कि उससे पहले मामले की सुनवाई की जाए इस पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच जल्द ही सुनवाई को तैयार हो गई है सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 12 नवंबर से पहले सुनवाई होगी दरअसल ज्ञान व्यापी परिसर में कथित शिवलिंग क्षेत्र को सुरक्षित रखने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश 12 नवंबर को समाप्त हो जाएगा, इसको देखते हुए हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से मामले में राहत की मांग करते हुए सुनवाई की मांग की है
शिवलिंग की पूजा को लेकर सुनवाई पूरी 8 को आएगा फैसला
शिवलिंग की पूजा अर्चना करने और उस स्थान पर मुसलमानों का प्रवेश बंद करने का आदेश देने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई की जाए या नहीं इस पर फास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई पूरी हो गई है अदालत इस संबंध में अपना फैसला 8 नवंबर को सुनाएगी हिंदू पक्ष के अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी ने बताया कि भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान बनाम उत्तर प्रदेश राज्य मामले में याचिका की पोस्ट नेता को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्ष ने अपनी अपनी बहस पूरी कर ली थी, उन्होंने बताया किन्ही कारणों से अदालत ने इस मामले पर 8 नवंबर तक के लिए आदेश को सुरक्षित रख लिया है