राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक ने धार्मिक आयोजन में की शिरकत

Aug 30, 2021 - 16:58
 0
राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक ने धार्मिक आयोजन में की शिरकत

बानसूर (अलवर, राजस्थान/ धर्मेन्द्र चरखिया) बानसूर विधानसभा क्षेत्र के हमीरपुर गांव में हर वर्ष की भांति ग्रामीणों द्वारा श्री देवनारायण महाराज कोलान की घाटी में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए वहां ग्रामीणों एवं मेला कमेटी द्वारा उनका साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।
उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन हमारे देश में सांप्रदायिक समरसता एवं संस्कृति के धोतक है, जिनसे हमारे समाज के युवाओं में एक प्रकार से संस्कारों का संचार होता है, साथ ही विज्ञान के इस युग में लोक देवी एवं देवताओं का होना आशावादी विचारधारा एवं सकारात्मक सोच का संचार करता है। हमें इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर करते रहने चाहिए जिससे हमारी सभ्यता व संस्क्रति जिंदा रह सके । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच ताराचंद अवाना ने की एवं मंच संचालन अलवर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय शर्मा ने किया। कार्यक्रम में आसपास के गांव हमीरपुर, छींड, किशोरपुरा, बामनवास, रघुनाथपुरा, चूला, कटारिया का बास, हाजीपुर, धामला का बास सहित अन्य गांव के भक्तजनों ने देवनारायण बाबा के मंदिर में धोक लगाकर आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान वहां बामनवास सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह शेखावत, महेंद्र सैनी, जोगेंद्र सिंह चौहान, अमित यादव, हंसराज नंबरदार, विजय कसाना, बनवारी लाल हवलदार, प्रकाश सिंह राठौड़, कृष्ण बैंसला, जयराम गुर्जर, बहादुर सिंह भगत, पप्पूराम कसाना, रामनिवास नंबरदार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं हजारों भक्तजन उपस्थित थे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................